गाडरवारा: विगत दिवस विकासखंड चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों के शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक संवाद का विषय स्वयं और साथी का आकलन रहा। शैक्षिक संवाद को संबोधित करते हुए सहजकर्ता सत्यम ताम्रकार एवं मनीष दुबे द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत, संवाद के उद्देश्य, सिद्धांत, पिछले संवाद के पोस्ट वर्क के अनुभव, स्वयं एवं साथी के आकलन का अर्थ एवं महत्व, आकलन की प्रक्रिया, डेमो अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा किए जा चुके कार्य का मापदंड तय करना, आकलन प्रक्रिया के दौरान मापदंड के उपयोग के स्पष्ट निर्देश देना, स्वयं एवं साथी के आकलन का क्रियान्वयन, पोस्टवर्क तथा शिक्षकों की फीडबैक पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संवाद कार्यक्रम में सहजकर्ता तथा प्रतिभागियों के बीच बातचीत का 30:70 का अनुपात रहा। इस शैक्षिक संवाद की मॉनिटरिंग बीआरसी डी के पटैल तथा जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य भूपेश ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शैक्षिक संवाद की महत्वता से परिचित कराया, प्रत्येक शिक्षक इस संवाद प्रक्रिया से लाभान्वित हो और छात्रों के लिए कक्षा में सीखने के लिए रोचक, सक्रिय एवं आनंदमयी वातावरण का निर्माण हो, ऐसे प्रयास किए जाने संबंधी चर्चा की। इस शैक्षिक संवाद में सत्यम ताम्रकार, राजेश कसेरा, शशिभूषण सिंह ठाकुर, शैलेश खोब्रागड़े, लेखराम गौतम, सत्येंद्र भट्ट, मनीष दुबे, रुपाली कुरडे सहित छठवीं से आठवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों ने सहभागिता दी।
WhatsApp Group
Join Now