जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित, क्षेत्र के 6 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित, क्षेत्र के 6 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

गाडरवारा। बीते शनिवार क़ो जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 मे सत्र 2025-26 मे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा क्षेत्र के चयनित 6 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की गईं । उक्त परीक्षा मे शासकीय व अशासकीय स्कूलों के वर्तमान सत्र मे अध्ययनरत 5 वी कक्षा के पंजीकृत छात्र छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा हेतु क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के बच्चों के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा मे 312 में से 253, बीटीआईं स्कूल गाडरवारा मे 288 में से 252, शासकीय कन्या उ मा शाला गाडरवारा मे 275 में से 232 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इसके अलावा चीचली ब्लॉक हेतु बनाये गए परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली मे 264 में से 237, शा कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका मे 264 में से 225 एवं शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा मे कुल 241 छात्र छात्राओ में से 203 बच्चे शामिल हुए। शनिवार क़ो आयोजित हुई परीक्षा का तहसीलदार सहित बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक,नवोदय प्राचार्य अरुण तिवारी ने निरीक्षण किया। बीटीआई स्कूल में प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल, आदर्श स्कूल में एस के मिश्रा, शा क उ मा विद्यालय गाडरवारा में सुशील शर्मा, उत्कृष्ट साईखेड़ा (सीएम राइज ) में चंद्रकांत विश्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में भूपेश ठाकुर, शा क उ मा विद्यालय सालीचौका में ए के रघुवंशी के निर्देशन में परीक्षा आयोजित हुई। विदित हो कि प्रत्येक केंद्र पर नवोदय विद्यालय से एक शिक्षक सीएलओ के रूप में उपस्थित रहा। परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र अध्यक्षो सहित पर्यंवेक्षकों की अहम भूमिका रही