दिव्यम सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
दिव्यम सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
गाडरवारा। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए नगर की सामाजिक संस्था दिव्यम सेवा समिति ने एक सराहनीय पहल की है। समिति ने गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर सेवा कार्य किया।
इस कार्यक्रम में समिति की प्रमुख श्रीमती सुषमा साहू के साथ काजल, राहुल, राकेश, शिवम और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने ठंड से परेशान लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा कार्य हर साल किया जाता है और जरूरतमंदों की सहायता करना समिति का मुख्य उद्देश्य है। नगरवासियों ने दिव्यम सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया।
इसे भी पढ़े-भोपाल एम्स HMPV के बढ़ते मामलों से निपटने को तैयार, आइसोलेशन और वेंटिलेटर बेड उपलब्ध
संस्था का उद्देश्य
समिति के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है। आने वाले समय में संस्था और भी जनहितकारी कार्य करने की योजना बना रही है।
नगरवासियों की सराहना
स्थानीय लोगों ने संस्था की पहल को सराहा और इस नेक कार्य में उनके योगदान की प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे सेवा कार्य समाज में मदद और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।