शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में हुआ युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन
253 युवक एवं युवतिओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से लाभान्वित किया

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी नर्मदापुरम
नर्मदापुरम: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश अनुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) नर्मदापुरम में एकदिवसीय युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सासद श्रीमती माया नरोलिया द्वारा किया गया। सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने युवाओ को संबोधित किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने युवक युवतियों को जॉब ऑफर लेटर एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण वितरण किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेन्द्र रावत एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री कैलाश माल तथा जिला रोजगार अधिकारी डॉ ऐ.बी. खान एवं श्री धर्मेश तिवारी उपस्थित रहें। रोजगार मेले में आई.टी.आई प्राचार्य श्री सतीश कुमार मोरे, प्राचार्य डॉ पी.सी नरवारे, श्री आरआर चंदाकर, श्री काजु गजभिये एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रोजगार मेले मे रोजगार एवं स्वरोजगार के 1027 ऑनलाइन पंजियन हुए, जिसमें विभिन्न कंपनियों के लिए 213 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त स्वरोजगार के 40 युवक युवतियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 253 युवक एवं युवतियों को लाभान्वित किया गया। रोजगार मेले में शासकीय विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, परियोजना अधिकरी नगरीय विकास एवं आवास विभाग, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवयें पशु पालन विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, पवारखेडा सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियंत्रिकी विभाग, सहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्या कल्याण विभाग, प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उपसंचालक उद्यानिक विभाग, प्रबंधक कुटीर ग्रामोद्योग शामिल थे, इन विभागों की स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित किया गया। वहीं निजि क्षेत्र में रोजगार दिलाने वाली कंपनियां वर्धमान (बुदनी), मदरसन कंपनी (गुजरात), बी.एस. डब्ल्यू फार्मास्यूटिकल्स (इंदौर), सम्हिता पी.एस.टी. इन्डस्ट्री. यशस्वी ऐकॅडमी (भोपाल), नवणिसान बायोटेक, प्रथम एजुकेशन भोपाल, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप), भारतीय जीवन बीमा, मैगनम ग्रुप. आई.सी.आई.सी.आई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी. लाईफ, एम.आई.सी.. दीनदयाल उपध्याय कौशल विकास योजना, न्यूयुक्ति मैनेजमेंट भोपाल आदि उपस्थित रहीं।