जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला के मार्गदर्शन में चलेगा कॉलेज चलो अभियान
जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला के मार्गदर्शन में चलेगा कॉलेज चलो अभियान
संवाददाता रवि शिमले बड़वानी
बड़वानी 01 जनवरी 2025: उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के सम्बन्ध में कॉलेज चलो अभियान की बडवानी जिले की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला रहेंगी। उनके मार्गदर्शन में पूरे जिले में कॉलेज चलो अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान रहेंगी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की कॉलेज चलो अभियान की टीम के सदस्यों डॉ. मधुसूदन चौबे, जगदीश गुजराती, वर्षा मुजाल्दे, नागर सिंह डावर, संजू डूडवे, कन्हैयालाल फूलमाली, रीना चौहान आदि ने सीईओ जिला पचायत के साथ मंगलवार को बैठक की सुश्री जावला से मार्गदर्शन प्राप्त करके आगामी कार्यनीति तय की गई।
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत 10 एवं 11 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यशाला एवं ‘आओ जाने महाविद्यालय’ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इन कार्यक्रमों में शहर के शासकीय और निजी विद्यालयों के बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी, उनके अभिभावकगण, प्राचार्य और शिक्षक शामिल होंगे। कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को एडमिशन की प्रक्रिया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं, कॉलेज में उपलब्ध कोर्सेस, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके उपरान्त विद्यार्थियों को कॉलेज को विजिट करवाया जाएगा। शासन ने इसे स्कूल-कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम का शीर्षक दिया है।