मध्य प्रदेशराज्य

महाविद्यालय में अल्प अवधि रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

महाविद्यालय में अल्प अवधि रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

शैलेन्द्र गुप्ता रिपोर्टर

शाहपुर। शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व्यक्तित्व विकास संचार कौशल एवं कंप्यूटेशनल कौशल विषय पर दिनांक 1 जनवरी 2025 से दिनांक 25 जनवरी 2025 तक 25 दिवसो के रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार डॉ सचिन कुमार नागले ने कहा कि वर्तमान युग व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल का युग है अतः इस प्रकार के कौशल विकास के रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण विद्यार्थियों की स्किल में इजाफा करने का कार्य करते हैं जो कि वर्तमान युग में सफल होने के लिए अनिवार्य है अतः उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया अगले क्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इस 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर अजाबराव इवने ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं रूपरेखा से सभी को अवगत कराया उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु 50 विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए अभिरुचि फार्म के माध्यम से पंजीकरण कराया है

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह प्रशिक्षण 25 दिवसों तक चलेगा व प्रत्येक दिवस विद्यार्थियों की उपस्थिति भी दर्ज कराई जाएगी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में एसजीबीएस फाउंडेशन बेंगलुरु की बैतूल इकाई से पधारे श्री अभिषेक चंदेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चार सप्ताह तक विद्यार्थियों को अलग-अलग मॉडुल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम सप्ताह सेल्फ अवेयरनेस एंड कम्युनिकेशन फाऊंडेशंस द्वितीय सप्ताह में कम्युनिकेशन स्किल्स एंड इंट्रोडक्शन टू माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड एंड एक्सेल तृतीय सप्ताह में एडवांस्ड एक्सल प्रेजेंटेशन स्किल्स एंड पावरप्वाइंट एसेंशियल्स एवं चतुर्थ सप्ताह में आउटलुक स्ट्रीम्स शेयर प्वाइंट वनड्राइव एंड इंटीग्रेशन ऑफ़ स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा विद्यार्थियों से नियमित तौर पर रिव्यू, फीडबैक और भविष्य के विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी तथा प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से उनकी प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की जाएगी कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर चंद्र किशोर बाघमारे एवं आभार प्रदर्शन डॉ सुभाष वर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!