मध्य प्रदेश किसान सभा पत्रकारों की मांगो का समर्थन करती है
मध्य प्रदेश किसान सभा पत्रकारों की मांगो का समर्थन करती है
रिपोर्टर विमल श्रीवास
नरसिंहपुर। देश प्रदेश के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार समाज का आइना होता है जो असामाजिक तत्वों, समाजविरोधी ताकतों, शासन प्रशासन की विफलताओं को उजागर करते हैं, ।
वर्तमान में सरकार ओर उनके नुमाइंदे तानाशाही पर उतर आए है जो पत्रकार ही नहीं विरोध में आवाज उठाने वाले दलों और समाजसेवियों द्वारा देश ओर समाज हित में सरकार ओर उनके नुमाइंदों की विफलता को उजागर करते हैं तो उनकी हत्याएं कराई जा रही हैं,उन पर हमले, झूठे मामले, तरह तरह की धमकियां देकर जनहित की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है
मध्यप्रदेश किसान सभा नरसिंहपुर जिले के जागरूक पत्रकारों द्वारा उनके द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन करते हुए *2जनवरी से होने* वाले धरने का पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग करते हैं।
जगदीश पटेल मध्यप्रदेश किसान सभा नरसिंहपुर ।