पूरनपुर। पीलीभीत के पूरनपुर में एक शादी समारोह के दौरान तब बवाल मच गया जब दुल्हन के कथित प्रेमी ने स्टेज पर गिफ्ट भिजवाकर माहौल को गर्मा दिया। दूल्हे को जैसे ही यह बात पता चली, उसने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने प्रेमी और उसके साथी की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है।
कैसे शुरू हुआ बवाल?
पूरनपुर के एक युवक की शादी बरेली की युवती से तय हुई थी। मंगलवार को कस्बे के एक बरात घर में शादी का आयोजन हुआ। दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर धूमधाम से बरात घर पहुँचा। वहीं, दुल्हन भी सजधज कर अपने परिवार के साथ समारोह में पहुँची।
जयमाला का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दोनों पक्ष शादी को लेकर बेहद खुश थे। इसके बाद उपहार देने का सिलसिला शुरू हुआ।
इसे भी पढ़े-सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा खेल: सदमे में पहुंचा दूल्हा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
प्रेमी ने भिजवाया गिफ्ट, मचा हंगामा
इस दौरान एक युवक स्टेज पर पहुँचा और उसने दुल्हन को उपहार दिया। साथ ही, उसके कान में कुछ कहा। यह देखकर दूल्हा भड़क गया। युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि उपहार दुल्हन के प्रेमी ने भिजवाया है। यह सुनते ही दूल्हे ने गुस्से में जयमाला गले से निकालकर फेंक दी और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया।
इसे भी पढ़े-सहेली के साथ मेला घूमने निकली लड़की, पहले से बना था मास्टर प्लान, झूले की जगह बिस्तर पर पहुंचाया
प्रेमी और दोस्त की पिटाई, पुलिस को सौंपा
दूल्हे के परिवार ने प्रेमी और उसके दोस्त को मौके पर ही पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शादी रद्द, दोनों पक्षों में समझौता
दूल्हे द्वारा रिश्ता तोड़ने के बाद वर और वधू पक्ष के बीच लेनदेन को लेकर समझौता हुआ। दुल्हन पक्ष ने अपनी बेटी का किसी युवक से संबंध होने से साफ इनकार किया। युवती ने कहा कि वह उस युवक को नहीं जानती।
पुलिस का बयान
पूरनपुर के कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया, “शादी में विवाद होने की सूचना मिली थी। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से शादी न करने पर समझौता हुआ है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।”
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे एक अप्रत्याशित घटना के रूप में देख रहे हैं, जो शादी के माहौल को पूरी तरह खराब कर गई।