हसनी हुसैनी सोसाइटी गाडरवारा ने नेशनल अथलीट कौसर शेख का सम्मान किया
हसनी हुसैनी सोसाइटी गाडरवारा ने नेशनल अथलीट कौसर शेख का सम्मान किया
गाडरवारा। हसनी हुसैनी सोसाइटी गाडरवारा ने नेशनल अथलीट खिलाड़ी कौसर शेख का सम्मान किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने कौसर शेख को सम्मानित किया।
कौसर शेख ने 68 वे राष्ट्रीय स्कूल अथलेटिक्स टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व किया है नेशनल लेवल पर अपने खेल जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्हें नेशनल लेवल पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। हसनी हुसैनी सोसाइटी ने उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया।
समारोह में हसनी हुसैनी सोसाइटी के अध्यक्ष व सदस्यो ने कौसर शेख को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर कौसर शेख ने कहा, “मैं हसनी हुसैनी सोसाइटी के सदस्यों और गाडरवारा के लोगों की आभारी हूं,
सोसाइटी ने कौसर शेख को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर हसनी हुसैन सोसाइटी गाडरवारा के अध्यक्ष लकी अली, राज ताजी, सूफ़ी इमरान ताजी, फारूख खान, साजिद अंसारी, आरिफ चिश्ती, इरशाद अशरफी, सोहेल खान, समीर खान (भूरा), शहीद अली, ज़ुबैर खान, दानिश आदि सदस्य मौजूद रहे…