मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सांसद से मिले सालीचौका नगर के भाजपा नेता ट्रेन की मांग को लेकर
सांसद से मिले सालीचौका नगर के भाजपा नेता ट्रेन की मांग को लेकर

सांसद से मिले सालीचौका नगर के भाजपा नेता ट्रेन की मांग को लेकर
सालीचौका- राजकोट एक्सप्रेस से सांसद दर्शन सिंह जी यात्रा से जा रहे थे तो साली चौका नगर के भाजपा नेता अमरीश राय गोलू भैया के नेतृत्व में नगर के भाजपा नेता एवं क्षेत्र के लोगों नागरिकों ने संसद से ट्रेन में मुलाकात की और उनका फूल माला से स्वागत किया वही साली चौका में ट्रेन के स्टॉपेज की मांग रखी वहीं सांसद जी ने आश्वासन दिया कि दो महीने के अन्दर कोई बड़ी ट्रेन का स्टाफ होगा और कहा कि अगर ट्रेन का स्टॉप नहीं हुआ तो मैं खुद ही पटरी के सामने लेट जाऊंगा ऐसी बात से लोगों के दिल में सांसद जी के प्रति गहरी ललक पैदा हो गई और लोगो ने सांसद जी का आभार जताया सांसद जी से मुलाकात करने में युवा पार्षद भाजपा नेता अमरीश गोलू राय कुलदीप राय, सुरेश सिलोकिया, तुलसीराम उपरारिया,रमेश नगपुरिया, मनोज मेहरा अनिल चौकसे आदि
WhatsApp Group
Join Now