गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
62 मरीजों की हुई नेत्र जांच, 7 ऑपरेशन हेतु रेफर – गाडरवारा सिविल अस्पताल में हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर
62 मरीजो की हुई नेत्र जाँच, 7 ऑपरेशन हेतु रेफर

गाडरवारा। स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में शनिवार को राष्ट्रीय नेत्र निवारण समिति के तत्वधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण उत्तम सिंह पटेल नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा किया गया मेडिकल परीक्षण डॉक्टर उपेंद्र वस्त्रकर प्रभारी अधीक्षक ने किया इस शिविर में 62 नेत्र रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नेत्र जांच की गई। जिसमें जांच के उपरांत 7 रोगियों को ऑपरेशन हेतु देव जी नेत्रालय जबलपुर रेफर किया गया वहां पर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा । नेत्र शिविर में पुष्पेंद्र पटेल लैब टेक्नीशियन अभिलाष पेट्रोल अरविंद सराठे डॉक्टर अमित कुमार का विशेष सहयोग रहा।
WhatsApp Group
Join Now