त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सालीचौका में शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: गत रविवार को उपथाना में प्रभारी श्री मति वर्षा धानक ने रमजान होली, नवरात्रि ईद आदि त्योहार सौहार्दपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया.इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश सिलावट, श्रीराम नारायण बडकुर, राजीव राय, रामदयाल पटेल, यासीन खान,भरत पटेल,जयप्रकाश वर्मा,मयंक वर्मा सुरेश मामुलिया सहित उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए और शांति समिति की बैठक में सभी त्योहारों पर चर्चा करते उनकी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की बात की गई। इसके साथ ही अस्पताल ,विद्युत विभाग, नगर परिषद , पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए कि होली के पर्व पर बेहतर व्यवस्था रहे । शांति समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था, आवागमन में परेशानी न हो उसे दृष्टिगत रखते हुए सड़कों पर लगने वाली दूकानों के लिए नगर परिषद एवं पुलिस का संयुक्त दल बनाया जाये इसकी कार्य योजना तैयार की गई है । इस बैठक में सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे ।