गणतंत्र दिवस पर भौरा में निकाली गई रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां
गणतंत्र दिवस पर भौरा में निकाली गई रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। ग्राम पंचायत भौरा में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद पंचायत भवन में समाप्त हुई। रैली के बाद पंचायत भवन में झंडावंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
पंचायत भवन में झंडावंदन का गौरवशाली कार्य विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराता है। ऐसी गतिविधियां बच्चों और युवाओं में देशप्रेम और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके अलावा, कृषि सेवा सहकारी समिति भौरा में विधायक ने ध्वजारोहण ने किया, जबकि वन विभाग में यह कार्य रेंजर कैलाश खातकर ने संपन्न किया। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी स्कूल प्रभारियों ने निभाई। ग्राम पंचायत में आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने क्षेत्र में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए सभी को प्रेरित किया।