सूखाखैरी के स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
सूखाखैरी के स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
गाडरवारा। ग्राम सूखाखैरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाल ही में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मध्य प्रदेश सरकार और इस्कॉन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद भगवत गीता पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नवमी के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह पटेल और समस्त शालेय स्टाफ ने संविधान की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। छात्रों को संविधान के प्रमुख प्रावधानों और इसके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप मेहरा, विनीता मेहरा, नितेंद्र राजगोड़, विप्रा मोदी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इन आयोजनों ने छात्रों को शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध किया।