सोहागपुर में किसानों का शोषण: वेयरहाउस संचालक की ग्रेडिंग पॉलिसी पर सवाल

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर के झिरमटा गांव में स्थित श्री नन्नू महाराज लॉजिस्टिक वेयरहाउस में किसानों को उनकी उपज की तुलाई के लिए परेशान किया जा रहा है। वेयरहाउस संचालक द्वारा ग्रेडिंग का हवाला देकर किसानों को वापस लौटाया जा रहा है, जिससे किसानों में रोष है।
किसानों का कहना है कि वे अपनी मूंग की उपज लेकर वेयरहाउस आते हैं, लेकिन संचालक उन्हें ग्रेडिंग कराने के लिए कहते हैं। किसानों द्वारा सर्वेयर से ग्रेडिंग कराने के बाद भी वेयरहाउस संचालक उन्हें तुलाई के लिए तैयार नहीं होते हैं।
समिति प्रबंधक का कहना है कि किसानों की उपज एफएक्यू प्रमाणित है, फिर भी वेयरहाउस संचालक उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम सोहागपुर को पंचनामा बनाकर प्रेषित किया गया है।
यह घटना किसानों के साथ हो रहे शोषण को दर्शाती है। सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और किसानों को न्याय दिलाना चाहिए।