समर्पित भाव से पढ़ाई करने पर सफलता आपके कदम चूमेगी- मंत्री श्री सिंह
मंत्री श्री सिंह तेंदूखेड़ा में तेजस्वी कार्यक्रम में हुए शामिल सीड मनी के लिए जिले के 5176 विद्यार्थियों को एक करोड़ से अधिक की राशि का चैक प्रदत्त

नरसिहंपुर : शुक्रवार, अप्रैल 11, 2025, पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ समर्पित भाव से पढ़ाई करने पर सफलता आपके क़दम चूमेगी। आपके पास वर्तमान में जो संसाधन जैसे इंटरनेट, मोबाइल आदि उपलब्ध है, इनका सही इस्तेमाल करें। यह आपकी शिक्षा और आपके हुनर को निखारने का काम करेंगे। यह विचार परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने तेंदूखेड़ा में आयोजित तेजस्वी कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मंत्री श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने नरसिंहपुर जिले के चयनित बच्चों द्वारा 976 आइडिया पुस्तक का विमोचन किया। मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष पं. विष्णु शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमलता डालचंद पटेल, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, श्री अभिलाष मिश्रा,डॉ. हरगोविंद सिंह पटेल, श्री राजीव ठाकुर अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके व्यौहार, अधिकारी- कर्मचारी, उद्यम टीम के प्रदेश संचालक श्री हरीश मनवानी, समन्वयक मप्र व छत्तीसगढ़ श्री मंजू गर्ग, श्री उदय सिंह, श्री कुंदर विश्वकर्मा, श्री अभिनव, ममता, अदिति, मृण्मयी, अमृता, प्रियंक, कार्तिकेय और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में सीएम राइस और पीएम श्री विद्यालय शामिल हैं। पहले की शिक्षा व्यवस्था और वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था में काफ़ी अंतर था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उनकी शिक्षा शासकीय स्कूल से ही हुई है। हमारे शासकीय विद्यालय निजी विद्यालयों से बेहतर प्रदर्शन कर रहें है। अभी हाल ही में कक्षा आठवीं और पांचवीं के घोषित रिज़ल्ट ने यह बता दिया है। हमारे प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थीयों को वही संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो निजी स्कूलों में है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में लाई गई नई शिक्षा नीति का यह उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षा के साथ- साथ अपने रुचि के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करे। विद्यार्थियों में उनकी रुचि विकसित की जाये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी की 100 वी वर्षगांठ पर विकसित भारत के सपने को साकार करेगा, जो आप युवाओं के दम पर पूरा होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उद्यम लर्निंग फ़ाउंडेशन द्वारा तेजस्वी मध्य प्रदेश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले यह कार्यक्रम का आयोजन बड़े शहरों में होता था लेकिन अब यह कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में आयोजित होने लगे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि इन कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ परीक्षा परिणाम और बेहतर होंगे। उन्होंने उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की टीम का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से कहा कि जीवन पर्यंत अपने- अपने गुरु का आदर करें। आज इस मुकाम तक पहुँचने में गुरुजनों का ही आशीर्वाद है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि उद्यम विकास के आईडिया के लिए सीड मनी में प्रदेश की कुल 3764 टीमों ने भाग लिया। इसमें 3754 टीम का चयन किया गया, जिसमें लगभग 19900 विद्यार्थी शामिल हैं। मंत्री श्री सिंह ने शीड मनी के लिए जिले के 5176 विद्यार्थियों को 2 हजार रुपये के मान से एक करोड़ 3 लाख 52 रुपये का चैक प्रदान किया।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।बालक बालिका में कोई अंतर नहीं है। बेटियों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चला रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां किसी से कम नहीं है। दूर- दराज से स्कूल आने- जाने के लिए सरकार विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क साईकिल प्रदान कर रही है, जिससे वे अपनी पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कार्यक्रम के तहत छात्रों को विद्यालयीन समय से ही नवीन उद्योगों और स्वव्यवसाय की जानकारी प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन एपीसी श्री दीपक अग्निहोत्री व आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके व्यौहार ने किया।