सिकल सेल एनीमिया हेतु आरोग्य वाहन गांव गांव चलाया जा रहा
तीन गांव में संपर्क करके आरोग्य कैंप आयोजित कर कुल 200 मरीजों की जांच की गई

झाबुआ- रिपोर्टर जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ- जिले की पेटलावद तहसील से सेवा भारती द्वारा संचालित जनजाति सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया द्वारा कई सेवा कार्य को संचालित किया जाता है।
इसी श्रृंखला में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सभी प्रकार की जांच और विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया हेतु आरोग्य वाहन गांव गांव भी चलाया जाता है। जिससे की गाव वालों को कोई समस्या नहीं हो। कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल तक नहीं जा पाते। और अपनी जांच से वंछित रह जाते है । सेवा भारती सशक्तिकरण की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जांच का पता चलेगा। और डाक्टर की सलाह से उनका स्वास्थ ठीक होगा। इसी को लेकर आज इन तीन गावों में इस आयोजन को रखा गया। जिसमे ग्राम रखड़िया, कालिया वीरान, पलासियापाड़ा को चयनित किया गया। और इन गाव मे केम्प आरोग्य वाहन की मदत से आयोजित किया गया था।
गांवों में संपर्क करके आरोग्य कैंप आयोजित किया गया जिसमें कुल 200 मरीजों की जांच की गई
इस कैंप में इन जांचकर्ताओं की टीम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस कार्य को सफल बनाया। जिसमे डॉक्टर सुरेंद्र हाड़ा , डॉक्टर हितेश कचोटिया, फार्मासिस्ट विपुल कचोटिया, लैब टेक्नीशियन रोहित हाडा और नर्स दीदी के रूप में रेखा किशन मावी ने 3 घंटे तक अपनी सेवा दी।
इस पूरे स्वास्थ्य सेवा कैंप में उपस्थित डॉक्टर सुरेंद्र हाडा द्वारा सभी को स्वस्थ रहने के उपाय बताये और जांच कर के उन्हे उचित इलाज भी दिया गया। आपको बता दे की डॉक्टर सुरेंद्र हाडा इस चलित चिकित्सा वाहन के प्रभारी है। आप सेवा भारती आरोग्य प्रकल्प प्रभारी के रूप में समाज सेवा का कार्य करके सेवा भारती के लक्ष्य को को सफल बना रहे हैं।
इन गांव मे स्वास्थ्य शिविर के इस कार्यक्रम मे इनका भी सहरानीय सहयोग रहा जिसमे गाव के प्रभारी पारू ,खुना ,ओर नवल भूरिया के द्वारा ग्रामीणों को एकत्रित कर इस स्वास्थ्य शिविर की समस्त व्यवस्था को संभाला।