श्री विश्वकर्मा पूजन एवं भव्य चल समारोह का आयोजन 17 सितंबर को
मेघावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान
गाडरवारा । श्री विश्वकर्मा पूजन एवं भव्य चल समारोह का आयोजन 17 सितंबर मंगलवार को ओम श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है । पानी टंकी के पास स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में सुबह 9 बजे पूजन हवन एवं 10 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी दोपहर 12 बजे अतिथि स्वागत एवं 12:30 बजे मेधावी छात्र छात्र सम्मान आयोजित किया गया है । दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस मंदिर पहुंचेगी, 4 बजे महाप्रसादी एवं भंडारा, शाम 7:30 बजे 108 महायोग अर्पण एवं महाआरती, रात्रि 8 बजे से विशाल जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
ओम श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर ओंकारेश्वर के महंत श्री मंगल दास त्यागी जी महाराज, मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद चौधरी दर्शन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं ।