शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत वृक्षारोपण संपन्न

गाडरवारा: पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), पर्यावरण विभाग म.प्र. शासन भोपाल एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में गत दिवस प्राचार्य डॉ. पी.एस. कौरव के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमे ईको क्लब के छात्र-छात्राओं के साथ साथ प्राचार्य, प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टाफ ने पौधे रोपित किए। इस अवसर पर प्रो. पी.एस. कौरव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत पूरे देशभर में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से वृक्षारोपण के द्वारा विद्यार्थी भी पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।ईको क्लब प्रभारी डा. शिवराज सिंह गंगोलिया ने बतलाया कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा अमरूद, मीठी नीम, आम, केला इत्यादि के ग्यारह पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आर. के. राजपूत, प्रोफेसर सुनील पालीवाल, स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डा. सुनील शर्मा, टी पी ओ. डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ अनामिका सिंह, किशोरीलाल कतिया, लश्क्ष्मण पटेल तथा विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।