मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
शासकीय नवीन महाविद्यालय सालीचौका के लिए हुआ भूमि आवंटन हेतु सर्वे
शासकीय नवीन महाविद्यालय सालीचौका के लिए हुआ भूमि आवंटन हेतु सर्वे
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों के कारण आज शासकीय नवीन महाविद्यालय सालीचौका के भूमि आवंटन प्रक्रिय का सर्वे एक्सीलेंस कॉलेज नरसिंहपुर के प्रधानाचार्य आर पी सिंह नोडल अधिकारी गणेश सोनी श्री कौरव सतीश द्वारा किया गया । सर्वे में नगर परिषद की भूमि एवं आस पास के गांव की भूमि भी देखी गई एवं सभी भूमियों की रिपोर्ट बना कर भोपाल आयुक्त को ईमेल द्वारा भेजी गई है ।
WhatsApp Group
Join Now
इस सर्वे में क्षेत्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहा जिसमे रामनारायण बड़कुर जितेंद्र राय रामदयाल पटेल सुरेश मामूलिया पराग तिवारी मयंक लोधी एवं कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती शिल्पी पटेल उपस्थित रही ।उक्त सर्वे में राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा जिसमे आर आई .श्री चित्तौड़िया पटवारी गजेंद्र वर्मा सुयश उपाध्याय मौजूद रहे ।