शादी का झांसा देकर शिक्षिका और उसकी बहन से ठगे पौने दस लाख, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा शिक्षिका और उसकी बहन से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी और बिजनेस साझेदारी का झांसा देकर दोनों बहनों से करीब 9.72 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटनी निवासी मनमीत कौर अपने 14 वर्षीय बेटे और बहन कुंवरजीत कौर के साथ जबलपुर में रहती हैं। दोनों बहनें निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। कुंवरजीत की शादी के सिलसिले में उनकी मुलाकात सुख सागर वैली, जबलपुर निवासी सुरेन्द्र सलूजा से हुई, जिसने खुद को व्यवसायी बताया और शादी का प्रस्ताव रखा।
सुरेन्द्र ने भरोसा जीतकर दोनों बहनों को ‘मां नर्मदा कप एंड पेपर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी में निवेश का झांसा दिया। इस पर मनमीत ने 1.25 लाख रुपए, जबकि कुंवरजीत ने 8.47 लाख रुपए सुरेन्द्र को अपने खातों से ट्रांसफर किए।
कुछ समय बाद जब दोनों ने निवेश की राशि वापस मांगी, तो आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर मनमीत ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र सलूजा के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।