सेन जागृति संघ की बैठक संपन्न, सेन जयंती पर भव्य चल समारोह का आयोजन

गाडरवारा। सेन जागृति संघ की बैठक मालगुजारी मोहल्ला स्थित राजेंद्र श्रीवास के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में 25 अप्रैल को सेन जयंती के 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर में भव्य चल समारोह निकालने का निर्णय लिया गया।
चल समारोह का रूट और आयोजन की रूपरेखा
चल समारोह शक्कर नदी स्थित छिड़ाब घाट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शनि मंदिर ऑडिटोरियम पहुंचेगा, जहां इसका समापन होगा। समारोह में सामाजिक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
समिति गठन और व्यवस्थाएं
बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया:
- चल समारोह की व्यवस्था देखने के लिए एक समिति बनाई गई।
- ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क हेतु वरिष्ठजनों की समिति गठित की गई।
- कार्यक्रम स्थल और भोजन व्यवस्था के लिए भी विशेष समिति बनाई गई।
सामाजिक सहभागिता और आगामी बैठक
चल समारोह में सेन समाज के परिवारजन, महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक बंधुओं से एकजुट होकर सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
अगली बैठक आगामी मंगलवार को होगी, जिसमें पूर्व बैठक की समीक्षा और कार्यक्रम की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।