सावन सोमवार पर डमरू घाटी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
गाडरवारा के शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा वातावरण

गाडरवारा। सावन माह के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु जल कलश, बेलपत्र और प्रसाद लेकर मंदिरों की ओर रवाना हो गए। डमरू घाटी स्थित शिवधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चना की।
डमरू घाटी के अलावा, शिवालय चौक शंकर मंदिर, छिड़ाव घाट, नर्मदा कॉलोनी, विजय कॉलोनी, जमाडा रोड, सिंचाई विभाग, स्टेशन क्षेत्र, तथा चंद्रकेसर कॉलोनी के ऋणमुक्तेश्वर महादेव और अस्पताल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के शिवालय में भी भारी संख्या में आस्थावान भक्तों की भीड़ उमड़ी।
भक्तों ने किया विशेष पूजन
श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को बेलपत्र, आक और धतूरे के फूल, फल, जल एवं दुग्ध अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, श्रृंगार पूजन और प्रसाद वितरण भी किया।
प्रशासन और स्वयंसेवकों की रही सजग व्यवस्था
डमरू घाटी और अन्य प्रमुख मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल एवं नगर परिषद कर्मियों द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। कई धार्मिक संगठनों और स्वयंसेवी युवाओं ने जल वितरण और मार्गदर्शन में सहयोग दिया।