गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
Salichoka News-गुरुकुलम स्कूल में गांधी जयंती पर चलाया विशेष अभियान

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
गुरुकुलम स्कूल में गांधी जयंती पर चलाया विशेष अभियान
सालीचौका नरसिंहपुरः महात्मा गांधी का कथन है, ‘स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्त्वपूर्ण है।’ यह कथन समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है। इस राष्ट्रव्यापी पहल, जिसे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के रूप में भी जाना जाता है, का नेतृत्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और पूरे भारत के नागरिकों से व्यापक भागीदारी प्राप्त की थी।
यह अभियान केवल एक अकेला प्रयास नहीं था, बल्कि हर साल 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘स्वच्छ भारत दिवस’ या ‘स्वच्छता दिवस’ के भव्य उत्सव का अग्रदूत था।… उनके इसी कथन को को मूर्त रूप देने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत *गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल एवं माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल पोडार* के छात्र –छात्राओं एवं शिक्षक –शिक्षिकाओ , प्रबंधन स्टाफ के द्वारा शाला परिसर में सभी की भागीदारी से स्वच्छता अभियान के द्वारा अपने सामाजिक जीवन की दायित्वों का महत्व बताया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी I सभी ने जन भागीदारी के द्वारा शाला परिसर की साफ- सफाई करके योगदान दिया I
WhatsApp Group
Join Now