सालीचौका में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, जिले में “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक 15 दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शैक्षणिक संस्थान, साप्ताहिक बाजार और सार्वजनिक स्थल प्रमुख रूप से शामिल हैं।।
इसी के तहत शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार स्थानीय उपथाना प्रभारी वर्षा धाकड़ के मार्गदर्शन में नगर के स्कूली बच्चों ने प्रमुख मार्गों से नशामुक्ति के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली।एस डी ओ पी रत्नेश मिश्रा,नगर परिषद सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा,, टीआई विक्रम रजक श्रीमति वर्षा धाकड आदि ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये स्कूली बच्चों, युवाओं, शिक्षकों और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है।
अभियान की शुरुआत से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता रैलियों, वीडीयो फिल्मों, गोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।स्कूली छात्रों की यह नशामुक्ति अभियान रैली शा. कन्या उ.मा .शाला से आरंभ हो कर गुडबजार, सब्जी बजार कपडा मार्केट आदि प्रमुख स्थानों से निकाली गई
इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी से अपील की गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।
पुलिस की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिल रही है और जनमानस में नशा मुक्त समाज की ओर सकारात्मक बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं इस दौरान विक्रम परमार, आरक्षक, हरिशंकर पटवा, आरक्षक, जमना रजक, आरक्षक ,हेमराज कुशवाहा, आरक्षक अभिषेक पासी, आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी आरक्षक बृजेश दीक्षित, सैनिक हेमराज सिंह एवं समस्त पुलिस स्टाफ सभी शालाओं का स्टाफ, समस्त स्टाफ नगर परिषद स्टाफ सालीचौका के मौजूद रहे,