सालीचौका में नगर सेठानी मां का ऐतिहासिक जवारों विसर्जनः 521 घटों के साथ भव्य चल समारोह ऐतिहासिक रहा, दो किलो मीटर तक फैली हरियाली चादर

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर) नगर में आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी नगर सेठानी मां जवारों का ऐतिहासिक आयोजन इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव और भव्यता के साथ बुधवार को नगर के हृदयस्थल श्री देव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में 521 घटों के साथ स्थापित जवारों की पूर्णाहुति के पश्चात भव्य विसर्जन यात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन किया इसमें नगर एवं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेकर धार्मिक महाप्रसादी का लाभ उठाया जो नगरवासियों की संयुक्त धार्मिक आस्था और समर्पण का अद्भुत उदाहरण हैं। इस परंपरा का पालन वर्षों से किया जा रहा है और बुधवार को यह आयोजन नगर की पहचान बन गया है।
प्रातः 7 बजे से ही कलश घट रखने वाली महिलायें भगवा परिधान में प्रागंण में एकत्रित होने लगी थी और उनके सिर पर समिति सदस्यों द्वारा क्रमबद्ध कलश रखवाये गये, और गाजेबाजे भक्ति जस गीतों के साथ आगे बढाया गया यह चल समारोह अमाडा रोड स्थित बडे तलाब खैरापति मंदिर की ओर रवाना किया ,दो किमी लंबे मार्ग पर महिला शक्ति के सिर पर रखें कलश जवारें ऐसे प्रतित हो रहे थे जैसे कि प्रकृति ने संपूर्ण मार्ग को हरी चादर से ढ़क दिया हो।मार्ग में चल समारोह का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।
पंडो ने दिखायें करतब
इस चल समारोह में नगर व क्षैत्र के दर्जनों पंडा शामिल हुए जो कि कलश जवारों के आगे आगे जीभ,होठ,गालों में त्रसूल बानें छेद चल रहे थे तो कोई गाल में छिदे त्रसूल पर पालकी में देवी रुपी कन्या को बैठाकर आगे बढ़ रहा था तो कौई पंडा देवी भक्त उभरते भाव में करतब दिखाते भक्तों से नारियल, निबू की भेंट स्वीकार करते चलते जा रहे थे, यह दो ढाई किलो मीटर लंबा चल समारोह खैरापति मंदिर पहुंचा और पूजन अर्चना के बाद जबारों का बड़े तलाब में विसर्जन किया गया।
तत्पश्चात सभी भक्तों ने भंडारे के लिए नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में पटेल परिवार के खाली मैदान पर बने भव्य पंडाल में महाभंडारा में महाप्रसादी ग्रहण की
जवारें उत्सव समिति द्वारा भंडारा स्थल की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, भोजन वितरण प्रबंधन सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई थी यहां देर शाम तक लगभग दस हजार से अधिक सनातनी भक्तों कन्याओं ने शामिल हो कर भोजन ग्रहण किया।
उधोगपति,अधिकारी, जनप्रतिनिधि हुये शामिल
नौ दिवसीय इस भव्य आयोजन में प्रदेश जिले के उधोगपतियो, अधिकारीयो, जनप्रतिनिधियो ने शामिल हो कर दर्शन लाभ लिए वहीं महाप्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक मृगाखी डेका,नर्मदा शुगर मिल के संचालक विनीत महेश्वरी(भाईसाहब),करेली शुगर मिल संचालक और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनीष राय ,पूर्व विधायक श्री मति सुनीता पटेल, सहित अन्य लोगों ने दर्शनलाभ लिये
नगर व पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
राधा कृष्ण मंदिर सालीचौका के 521 ज्वारे विसर्जन में अध्यक्ष महोदय राकेश सिलावट, एवं समाजसेवी सुरेन्द्र राय (सोनूभैया) की गरिमामय उपस्थिति में भक्तजनो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़को पर पानी का छिड़काव, सफाई व्यवस्था करवाई गयी,वही एसपी मृगाखी डेका के निर्देशन में उपथाना प्रभारी श्री मति बर्षा धाकड़ द्वारा चल समारोह के मार्ग में समुचित यातायात व्यवस्था में सराहनीय सहयोग देकर
मातारानी से क्षेत्र के विकास के लिए सुख समृद्धि की कामना की ।