मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सालीचौका जवारें उत्सव समिति ने मां दुर्गा से की क्षमा याचना
सेठानी माता मंदिर में कान पकड़कर मांगी भूल-चूक की माफी

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका | जवारें उत्सव समिति सालीचौका के समस्त सदस्यों द्वारा आज नगर की आराध्य सेठानी मां दुर्गा जी के दरबार में कान पकड़कर क्षमा याचना की गई। समिति ने जवारें आयोजन के दौरान यदि किसी प्रकार की त्रुटि, असावधानी या अनजाने में हुई भूल के लिए मां से क्षमा मांगते हुए आशीर्वाद की कामना की।
यह भावुक क्षण मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रेरणा बना, जहाँ भक्ति, विनम्रता और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
जय माताजी!
जय सेठानी माता!
WhatsApp Group
Join Now