गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

रमजान में रोजा रखकर की जा रही इबादत, जुमा की नमाज में वतन की खुशहाली तरक्की के लिए मांगी दुआएं

गाडरवारा । मुस्लिम समुदाय का रहमत व बरकत का रमजान मुबारक महीना चल रहा हे । मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में रोजा रखकर इबादत में जुटे रहकर तिलावत में लगे हुए है । जुमा के दिन जामा मस्जिद में भारी तादाद में लोगो ने नमाज अदा कर वतन की तरक्की खुशहाली, एकता भाईचारे ले लिए दुआएं मांगी । छोटी मस्जिद व फैजाने मदीना मस्जिद में भी जुमा की नमाज अदा की गई । मस्जिदों में रोजा इफ्तार मंजर देखने काबिल रहता है सभी लोग सामूहिक रोजा इफ्तार कर अपने रब को याद करते है । लोग मस्जिदों में व एक दूसरे घर इफ्तार पहुचाते है । रोजा इफ्तार कराना बहुत ही सबाब का काम है ।

जुमे की नमाज के समय मस्जिद के सामने एस डी एम कलावती ब्यारे, एस डी ओ पी रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक विक्रम रजक ने पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहकर होली एवं जुमा की नमाज को बेहतर तरीके से संपन्न कराया । जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार जताया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!