रक्तदान कर मनाई वीरांगना पूरी बाई की जयंती
रक्तदान कर मनाई वीरांगना पूरी बाई की जयंती

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। आज कीर समाज ने मध्य प्रदेश सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह वानिया एवं मां पूरी भाई बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा म.प्र.गया प्रसाद के आवाहन पर प्रत्येक जिलों में वीरांगना मां पूरी बाई कीर की 313 जन्म जयंती मनाई गईं एवं सभी जिलों में रक्त दान शिविर लगाए गए रायसेन जिले में मां चामुंडा माता मंदिर नयापुरा पर मां पूरी बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया साथ में युवाओं द्वारा रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया कार्यक्रम में जिला रायसेन अध्यक्ष रमेश पटेल सूरज कीर कीरत नगर सरपंच नंदकिशोर कीर मुकेश कीर युवा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र कीर मंडीदीप युवा जिला अध्यक्ष हिम्मत कीर रमेश कीर हेमंत कीर परशराम कीर रामकिशोर कीर भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश कीर, लाल सिंह कीर, रमेश कीर मकोडिया, पीतम कीर, उपस्थित रहे एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की रोहित ठाकुर