रिपोर्टर विमल श्रीवास सालीचौका
सालीचौका: आज स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष सिलावट व सीएमओ शर्मा के मार्गदर्शन में भू प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के मोहपा तालाब पर विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय जल मिशन पर पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग के लिए विशेष अभियान चलाया गया जल ही जीवन है जीवन के प्रारूप को देखते हुए माननीय अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा जनप्रतिनिधि रामनारायण बड़कुर वरिष्ठ नागरिक
सुरेश मामुलिया मंडल अध्यक्ष द्वारा तालाब पर विशेष सफाई अभियान करके नागरिकों को जल का उपयोग एवं बचाव के लिए शपथ दिलाई गई नगर परिषद कर्मचारी सुरेश मेहरा, धर्मेंद्र पटेल ,कुनाल सराठे ,सफाई मित्र एवं भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थित रही।
WhatsApp Group
Join Now