राज्य स्तरीय शिविर में नरसिंहपुर जिले के स्वयंसेवकों का हुआ चयन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर, गत 1 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय शिविर जो कि अनूपपुर अमरकंटक में आयोजित किया जा रहा है, में नरसिंहपुर जिले के स्वयंसेवकों का चयन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर से राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई से कु.नेहा चौधरी तथा छात्र इकाई से साहिल खान, शासकीय श्यामसुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय से पूना जाटव , संत मोनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय तेंदूखेड़ा से मुस्कान विश्वकर्मा का चयन हुआ इस अवसर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से डॉ. शोभाराम मेहरा, तथा स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के स्वयंसेवकों में दल नायिका शिखा वर्मा, सह दलनायिका राशिका चौरसिया, कविता यादव, सुहानी यादव, छात्र इकाई से मीडिया प्रभारी रोहित नौरिया, देवांश पचौरी, सह दलनायक मानस गुप्ता, सौरभ कुशवाहा ,ब्रजेश चौधरी आदि के द्वारा स्वयंसेवकों को शिविर के लिए रवाना किया गया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह एवं समस्त शिक्षकों और राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के द्वारा स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं