गोर्वधननाथ हवेली में गिरीशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

गाडरवारा। स्थानीय वल्लभकुल पुष्टिमार्गीय देवस्थान श्रीगोर्वधननाथजी की हवेली में मौसम एवं विभिन्न जयंती एवं पर्वों के अनुरूप, मार्गीय परंपराओं के अनुसार उत्सवों की श्रृंखला के अंतर्गत विगत रात्रि गिरीशोत्सव का आयोजन उल्लास और भक्ति भाव से किया गया।
यह आयोजन श्री आचार्य श्री गोकुल जी… द्वारा स्थापित विधि एवं श्रीनाथजी के भट्ट प्रधान अर्चक मुखियाजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फूल मंडली और कमल तलाई (तालाब) मनोरथ जैसे विशेष आयोजन हुए, जिनमें वैष्णव जनों ने श्रद्धा और आनंदपूर्वक भाग लिया।
उत्सव में भजनों का गायन, आरती और प्रसादी वितरण किया गया। साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि गर्मी के इस मौसम में ठाकुरजी महाराज के समक्ष फूल डोल (घर) एवं पानी का फव्वारा नियमित रूप से सुशोभित रहते हैं, जिससे वातावरण सुगंधित एवं शीतल रहता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में योगेन्द्र मालपानी काकाजी, राधावल्लभ काबरा, मुरली मालानी, राहुल मालपानी एवं उमाशंकर फूलवाले ने विशेष रूप से सराहनीय योगदान दिया।