राजनीति से परे समाजसेवा ही लक्ष्य: सुवीण श्रीवास्तव का प्रेरणादायक सफर
आयाम ग्रुप के चेयरमेन सुवीण श्रीवास्तव का जन्मोत्सव आज

नरसिंहपुर | आयाम ग्रुप के चेयरमेन सुवीण श्रीवास्तव का आज जन्मदिवस है। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके सुवीण श्रीवास्तव का जीवन संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक मिसाल है।
छात्र जीवन से सफलता की ओर
8 मार्च 1974 को डिंडोरी जिले के ग्राम कूड़ा में जन्मे सुवीण श्रीवास्तव ने अपनी शिक्षा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पूरी की। उन्होंने मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com) और बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (BJC) की डिग्री हासिल की। छात्र जीवन में ही उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया और 1995-2000 के बीच, जब उनकी उम्र मात्र 20-25 वर्ष थी, तब ही सामाजिक और राजनीतिक बुलंदियों को छू लिया।
राजनीति और समाज सेवा में अहम भूमिका
सुवीण श्रीवास्तव का पैतृक गाँव नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा के ग्राम खकरिया है, जहाँ उनका परिवार मालगुजार रहा है। वे कम उम्र में ही राज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षद (एल्डरमेन) बने और विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में जिला अध्यक्ष और राज्य स्तरीय संचालक के रूप में अपनी पहचान बनाई।
राजनीति से ऊपर समाज सेवा
सुवीण श्रीवास्तव की कार्यदक्षता और बौद्धिक क्षमता के कारण आज भी वे अपने पूर्व और वर्तमान राजनीतिक व सामाजिक संपर्कों को बनाए हुए हैं। हालांकि, अब उनके लिए किसी राजनीतिक दल की सीमाएँ मायने नहीं रखतीं। उनका उद्देश्य केवल समाज सेवा है, जो किसी भी मंच से अनवरत जारी रहेगी।
जन्मदिन पर शुभकामनाओं की बौछार
उनके जन्मदिवस के अवसर पर गुरुजन, संतजन, परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने मंगलकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।