पुलिसकर्मियों के लिए थांदला में के.के.शाह अस्पताल के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया

झाबुआ- रिपोर्टर जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ /थांदला–पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा निर्देशित किया गया था की थानों पर पदस्थ समस्तव अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ रहने हेतू समय समय पर उनका मेडिकल परीक्षण करवाये जाये। तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करावे । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एस.डी.ओ.पी रविन्द्रसिह राठी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीया के द्वारा के.के.शाह अस्पताल संचालक डॉ.अमित शाह रतलाम से चर्चा की गई।
जिसके पश्चात आज दिनांक 02.03.2025 को थाना थांदला पर के.के.शाह अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा थाना थांदला,चौकी नौगांवा, चौकी खवासा के पुलिसकर्मी एवं पुलिस कॉलोनी थांदला में निवासरत पुलिस कर्मियों के परिवारजनों का नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया। स्वास्थ परीक्षण टीम डॉ.मार्कुश जनरल सर्जन, डॉ.बिन्सी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.नैतिक पांचाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ.आकर्ष जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ.एम एल बर्मन शिशु रोग विशेषज्ञ एवं समस्त टीम।