पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा आज थाना रायपुरिया, पेटलावद का औचक निरीक्षण किया गया
पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा आज थाना रायपुरिया, पेटलावद का औचक निरीक्षण किया गया
झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ /पेटलावद– पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2025 को थाना रायपुरिया, पेटलावद पर एनसीआरपी पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल आदि पर दर्ज शिकायतों का निरीक्षण कर शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से हवालात को चेक किया गया एवं बंदी सुरक्षा व साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही थाना/चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा चालू हालत में रखने व फुटेज का बैकअप रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने के सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने एवं अवैध गतिविधियों व आदतन अपराधियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक दिनेश शर्मा एवं थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक जयसीराम बरडे व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।