पति की हत्या कर प्रेमी संग मनाली में मनाया हनीमून, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मेरठ। मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने दिल दहला देने वाले राज खोले हैं। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से भर दिया। इसके बाद दोनों मनाली में हनीमून मनाने चले गए। 13 दिन बाद जब लौटे तो शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सके।
शादी के बाद मनाली में हनीमून, रोजाना पीते रहे शराब
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला गए, जहां मंदिर में शादी की और फिर मनाली में हनीमून मनाने पहुंच गए। उन्होंने पहले से ही होटल बुक कर लिया था और जमकर मस्ती की। दोनों ने वहां रोजाना बीयर और वाइन पी और पूरी तरह बेफिक्र नजर आए।
ड्रम उठाने में नाकाम रहे, मजदूर बुलाने पड़े
मनाली से लौटने के बाद दोनों ने शव से भरे ड्रम को हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी होने के कारण वे उसे उठा नहीं सके। इसके बाद चार मजदूर बुलाए गए, लेकिन वे भी नाकाम रहे। इसी दौरान पड़ोसियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने मौके से ड्रम बरामद कर लिया और जांच शुरू की।
मासूम पीहू का टूटा परिवार, मां जेल, पिता की मौत
इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा पीड़ित मासूम पीहू हुई, जो अब अनाथ हो गई है। 28 फरवरी को उसने माता-पिता के साथ जन्मदिन मनाया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी दुनिया उजड़ गई। पिता की हत्या हो गई और मां मुस्कान जेल चली गई। फिलहाल पीहू को उसकी नानी कविता रस्तोगी के पास रखा गया है, लेकिन सौरभ की मां उसे अपने पास लाने की इच्छा जता रही हैं।
पुलिस ने किया खुलासा, दोनों भेजे गए जेल
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने पहले से ही हत्या की योजना बनाई थी। सौरभ की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह मामला रिश्तों की क्रूरता और अपराध की साजिश का ऐसा उदाहरण है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।