पति बैठा धरना पर: लगाए पत्नी पर गंभीर आरोप, कहा – “मेरी हत्या की साजिश रच रही है, मुख्यमंत्री जी न्याय दिलवाएं”

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए फूलबाग चौराहे पर धरना दिया और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। जनकपुरी निवासी अमित कुमार सेन (38) ने दावा किया कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं और वह फिलहाल राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमियों ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी, जबकि उसका छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है।
जान का खतरा, मेरठ ब्लू ड्रम हत्याकांड से की तुलना
अमित ने कहा कि उसे अपनी पत्नी और उसके प्रेमियों से जान का खतरा है। उसने मेरठ के चर्चित ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी हत्या भी उसी तरह करवाई जा सकती है। अमित का दावा है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
अमित कुमार सेन ने बताया कि उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। उसने मुख्यमंत्री से अपील की कि उसकी पत्नी को सजा दिलाई जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।
पुलिस का बयान
इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है, तो उचित जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर मामला बना चर्चा का विषय
ग्वालियर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक पति अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और न्याय की गुहार लगा रहा है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसे मामलों में पीड़ितों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ेगा?