पूर्व सरपंच की पत्नी की बेरहमी से हत्या, कातिल का नाम सुन सुन पति भी हैरान

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम जैतपुरा में पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर की पत्नी रानी बाई ठाकुर (35) की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी गई। जब रामविलास खेत से लौटे तो पत्नी को किचन में खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उनके बड़े बेटे प्रशांत ठाकुर के रूप में हुई।
हत्या की वजह: सौतेली मां से नफरत
एएसपी प्रशांत चौबे ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रामविलास ठाकुर की पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे उनका बड़ा बेटा प्रशांत नाराज था। प्रशांत नहीं चाहता था कि कोई उसकी मां की जगह ले, और इसी वजह से वह सौतेली मां रानी बाई से अक्सर झगड़ता था।
घटना वाले दिन जब घर में अन्य लोग मौजूद नहीं थे, तो प्रशांत ने मौके का फायदा उठाया और किचन में खाना बना रही रानी बाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी की भूमिका पर उठ रहे सवाल
हत्या के समय घर में रामविलास की बेटी उमा रावत भी मौजूद थी, लेकिन उसने दावा किया कि वह नहा रही थी और उसे कोई आवाज सुनाई नहीं दी। पुलिस इस बयान से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और जांच जारी है कि कहीं वह कुछ छुपा तो नहीं रही।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्रशांत ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। वहीं, रामविलास ठाकुर अपने ही बेटे के नाम पर स्तब्ध रह गए, जिसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
(रिपोर्ट: विदिशा से विशेष संवाददाता)