पलेरा के स्कूल मे बैगलेस डे पर खेल स्पर्धाएं आयोजित
पलेरा के स्कूल मे बैगलेस डे पर खेल स्पर्धाएं आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पलेरा की एकीकृत शासकीय न माध्यमिक शाला मे राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार बैगलेस डे पर विभिन्न स्पर्धाओ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1 से 8 वी तक के बच्चों ने चम्मच दौड़,बोरा दौड़, मेंढक दौड़,पीछे चलने वाली दौड़,कुर्सी दौड़, लंगड़ी दौड़ आदि खेलों में बड़े उत्साह से भाग लिया। शाला के प्रधान पाठक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक व्यायाम होता है एवं बच्चों में आपनी समझ व भाईचारे की भावना का विकास होता है। जीवन में खेलों का बड़ा ही महत्व है। यह छात्रों को ध्यान एवं शैक्षणिक एकाग्रता में सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक है। शाला की खेल गतिविधियो को किशोर विश्वकर्मा द्वारा पूरा किया गया। इस अवसर पर प्रमिला श्रीवास्तव,अतिथि शिक्षक देवकिशन मेहरा एवं अंजलि कौरव उपस्थित रहे।