मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

ओवरब्रिज के स्थान परिवर्तन की उठी मांग, डीआरएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सरकारी भवनों और नागरिकों के हितों पर पड़ सकता है असर, सालीचौका में विरोध तेज

संवाददाता अवधेश चौकसे सालीचौका

सालीचौका, नरसिंहपुर।
सालीचौका में प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और किसानों ने विरोध जताया है। बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ओवरब्रिज के निर्माण स्थल को बदलने की मांग की। ज्ञापन स्थानीय सहायक स्टेशन मास्टर दशरथ सिंह को सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि गेट क्रमांक एलसी-251 (किमी 847/24-26) पर प्रस्तावित ओवरब्रिज की योजना शुरू से ही त्रुटिपूर्ण है। नागरिकों का आरोप है कि इस चयन प्रक्रिया में नगर प्रशासन, राजस्व विभाग और जिला प्रशासन को शामिल नहीं किया गया, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रस्तावित स्थल

सरकारी संपत्तियों और नागरिक हितों पर संकट

स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्तमान प्रस्तावित स्थल पर ओवरब्रिज बनने से नगर परिषद कार्यालय, शासकीय चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी परिसरों को नुकसान पहुंचेगा। साथ ही, 44 नागरिकों के आवास और व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

कानूनी प्रक्रियाएं नहीं अपनाई गईं

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की प्रक्रिया में भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम 2013 और रेल अधिनियम 1989 की किसी भी धारा का पालन नहीं किया गया है। इससे स्थानीय जनता में असंतोष व्याप्त है।

चौड़ाई को लेकर भी जताई आपत्ति

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जहाँ मार्ग की चौड़ाई 40 फीट है, वहीं प्रस्तावित ओवरब्रिज की चौड़ाई 30 मीटर लगभग 100 फीट रखी गई है, जिससे जनसुविधा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

स्थान परिवर्तन की मांग

ज्ञापन में यह सुझाव भी दिया गया कि जैसे सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन के खितोला गेट क्रमांक 336 पर स्थान परिवर्तन कर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया, उसी प्रकार सालीचौका में भी निर्माण स्थल बदला जाना चाहिए।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ खाद्य व्यवसायी मनोहर भैया राय, रामसहाय पटेल, विजय गुप्ता, राजीव राय, अवधेश चौकसे, उमेश पाली, महेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र वर्मा, महेंद्र खरे और गौतम साहू सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!