Uncategorizedनरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

नरसिंहपुर: रिफर के खेल में फंसा गरीब परिवार, निजी अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक

नरसिंहपुर। जिले के शासकीय अस्पतालों में मरीजों के रिफर का खेल जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहाँ ग्राम सिंहपुर के भूपेश कोरी नामक युवक को दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मरीज को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस चालक ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज के बजाय एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। आरोप है कि मरीज और उसके परिवार की अनुमति के बिना ही निजी अस्पताल ने उसका ऑपरेशन कर दिया और अब 3 से 4 लाख रुपये की मांग कर रहा है।

पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है और इतनी बड़ी राशि चुकाने में असमर्थ है। पैसे न देने की स्थिति में अस्पताल ने मरीज को बंधक बना लिया है। परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए एम्बुलेंस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और मरीज को जल्द से जल्द मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

इस मामले ने सरकारी अस्पतालों से मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने की गहरी साजिश को उजागर कर दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस तरह के दलालों और भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और गरीब परिवार के साथ ऐसा अन्याय न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!