नरसिंहपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ अभय हिन्दुस्तानी 11 मई से बरमान में करेंगे भूख हड़ताल

नरसिंहपुर, 5 मई। जिले में सामाजिक सरोकारों को लेकर लंबे समय से सक्रिय अभय हिन्दुस्तानी अब भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वे आगामी 11 मई 2025 से बरमान घाट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं।
अभय हिन्दुस्तानी ने प्रशासन और समाज के सामने यह संदेश दिया है कि जब तक भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही नहीं होगी, तब तक आम जनता को न्याय नहीं मिल सकता। वे जिले में व्याप्त सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, मनमानी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायतों में अनियमितता और जनहित योजनाओं के दुरुपयोग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभागों और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने पर अब उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया है।
भूख हड़ताल का स्थान और समय
भूख हड़ताल का आयोजन बरमान स्थित ब्रह्मचारी चौराहा पर होगा। अभय हिन्दुस्तानी ने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं और जनसामान्य से अपील की है कि वे इस जनहित आंदोलन में समर्थन प्रदान करें।
अभय हिन्दुस्तानी का कहना है –
“मैं किसी दल या विचारधारा से नहीं जुड़ा हूँ। मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार और जनविरोधी व्यवस्था के खिलाफ है। अगर ईमानदारी से काम करने वालों को ही दबाया जाएगा, तो समाज में सच्चाई बची नहीं रह जाएगी।”
ज्ञात हो कि अभय हिन्दुस्तानी पूर्व में भी कई सामाजिक विषयों को लेकर ज्ञापन, धरना, जन जागरूकता रैली जैसे आंदोलनों का हिस्सा रह चुके हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस भूख हड़ताल को लेकर क्या रुख अपनाता है और जनसामान्य इस आंदोलन को कितना समर्थन देता है।