मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगर परिषद सालीचौका में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान 2.0 के तहत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण किया
नगर परिषद सालीचौका में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान 2.0 के तहत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण किया

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट, सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में भूप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को टीम द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के तहत घर से निकलने वाले निर्माण एवं विध्वंस संग्रहण को शहर में अनाधिकृत रूप से पड़े हुए C&D को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की गई एवं डंप करने वाले नागरिकों पर आवश्यक होने पर चालानी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया एवं C&D संग्रहण हेतु निकाय के द्वारा जारी किए गए संपर्क नंबर नागरिकों को बताया गया कि टोल फ्री नंबर07791-251251 पर फोन करके नगर परिषद के द्वारा C&D वेस्ट उठावा सकते हैं इस दौरान सफाई मित्र और भूप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थिति रही।
WhatsApp Group
Join Now