नेशनल लोक अदालत में 1714 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 2378 पक्षकारों को किया लाभान्वित
9 करोड़ 4 लाख 14 हजार 337 रुपये की अवार्ड राशि पारित
नेशनल लोक अदालत में 1714 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 2378 पक्षकारों को किया लाभान्वित
9 करोड़ 4 लाख 14 हजार 337 रुपये की अवार्ड राशि पारित
नरसिहंपुर। मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के तत्वाधान में जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कमल जोशी ने जिला प्राधिकरण नरसिंहपुर के एडीआर भवन में दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, विशेष न्यायाधीष/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री राजीव के. पॉल, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष श्री अरविंद रघुवंशी, सचिव जिला प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश कुमार धाकड़, श्रीमती रश्मिना चतुर्वेदी, श्री नवीन शर्मा, श्री मानवेंद्र सिंह, सीजेएम श्री प्रसन्न सिंह, जिला रजिस्ट्रार श्री राधाकृष्ण यादव, अन्य समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ सचिव श्री सुलभ जैन, बैंक, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायाधीशगणों, अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में विशेष प्रयास करने व नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान किया।
नेशनल लोक अदालत में जिले में कुल 23 खंडपीठों का गठन किया गया। गठित खंडपीठों द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से कुल 610 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी राजीनामे एवं सहमति से निराकरण किया गया। इस दौरान 1102 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया और 5 करोड़ 98 लाख एक हजार 593 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई। नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल, नगर पालिका, बैंक एवं विद्युत विभाग से संबंधित कुल 1104 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण पक्षकारों के राजीनामे के माध्यम से किया गया। इसमें 3 करोड़ 6 लाख 12 हजार 744 रुपये की अवार्ड राशि पारित कर 1276 पक्षकारों को लाभांवित किया गया। इस तरह नेशनल लोक अदालत द्वारा कुल 1714 लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के अधीन कुल 9 करोड़ 4 लाख 14 हजार 337 रुपये की अवार्ड राशि पारित हुई।
कुटुम्ब न्यायालय द्वारा 33 राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरणों का हुआ निराकरण
नेशनल लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविंद रघुवंशी के न्यायालय में नरसिंहपुर तहसील अंतर्गत ठेमी थाना के तहत ग्राम घाटपिपरिया निवासी राजेन्द्र सेन आत्मज श्री जीरालाल सेन उम्र 26 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी को रखने के लिए धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत दाम्पत्य पुर्नस्थापना के लिए याचिका प्रस्तुत की गई। प्रकरण में लंबे अंतराल के पश्चात न्यायालय की समझाईश पर उपस्थित प्रत्यर्थी श्रीमती श्रद्धा सेन पत्नी राजेन्द्र सेन आत्मजा श्री गुड्डा सेन निवासी ग्राम भीकमपुर थाना व तहसील व जिला मण्डला को समझाईश देने पर प्रकरण में राजीनामा हुआ। इस पर याचिकाकर्ता खुशी- खुशी से अपनी पत्नी प्रत्यर्थी को न्यायालय से ही पुष्पहार से स्वागत कर अपने साथ ले गया। इस प्रकार पति-पत्नि के बीच राजीनामें के माध्यम से परिवार को टूटने से बचाया गया। संबंधित परिवार एक साथ जीवन जीने को हंसी- खुशी राजी हुये। कुटुम्ब न्यायालय द्वारा कुल 33 राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया।