जिले में कौशल विकास योजनांतर्गत 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नरसिहंपुर। जिले में कौशल विकास योजना के अंतर्गत अगरबत्ती निर्माण, मधुमक्खी पालन, जरी जरदोसी, कम्प्यूटर हाईवेयर रिपेयरिंग, बेसिक सिलाई, फैशन डिजाइनिंग, ब्लॉक प्रिटिंग जैसे विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक 18 से 45 आयु वर्ष के प्रशिक्षणार्थी बोर्ड की विभागीय वेबसाइट पर 20 सितम्बर से 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन http://crsponlineservices.com.services/khadi/User_Registration_khadi.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा वर्ष 2024- 25 के लिए कौशल विकास योजनांतर्गत प्रदेश के जिलों में भौतिक लक्ष्य आवंटित किये गये हैं। नरसिंहपुर जिले में न्यूनतम 25 प्रशिक्षणार्थियों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग जिला पंचायत नरसिंहपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।