क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

नाबालिग की लज्‍जा भंग करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

नाबालिग की लज्‍जा भंग करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

गाडरवारा । नरसिंहपुर न्‍यायालय, द्वितीय अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायाधीश डॉ श्रीमती अंजली पारे के न्‍यायालय द्वारा नाबालिग की लज्‍जा भंग करने के प्रकरण में आरोपी अजय मेहरा आ. सिम्‍मू मेहरा आयु 20 वर्ष, हाल निवास- नर्मदा कालोनी, गुड्डा साहू का मकान गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर वर्तमान निवास- ग्राम खुरसीपार, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर को दोषसिद्ध पाते हुए आरोपी को भादवि की धारा- धारा 363 में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया गया कि घटना दिनांक 7.2.2024 की है । अभियोक्त्री की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 0/2024, अंतर्गत धारा 363, 354, 354-ए भादवि एवं धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में देहाती नालसी लेखबद्ध की गई। जिसकी कायमी आरक्षी केन्‍द्र पलोहा में अपराध क्रमांक 18/2024 पर की जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अनुसंधान में आगामी प्रक्रम पर अभियोक्त्री के कथन लेखबद्ध किये गये एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही एवं अन्वेषण उपरांत अभियोगपत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से प्रस्‍तुत किए गए साक्षी जिसमें पीडिता के कथन तथा माता-पिता की साक्ष्‍य महत्‍वपूर्ण एवं विश्‍वसनीय मानते हुये आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुये न्‍यायालय द्वारा आरोपी को उक्‍त सजा सें दंडित किया। प्रभारी उपसंचालक अभियोजन/जिला लोक अभियोजन अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में, विशेष लोक अभियोजक श्रीमती संगीता दुबे द्वारा उक्‍त प्रकरण में पैरवी की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
17:24