नगर परिषद सालीचौका कन्या शाला में जल संरक्षण अभियान के तहत दिलाई गई शपथ
नगर परिषद सालीचौका कन्या शाला में जल संरक्षण अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर, गत बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा मार्गदर्शन में भुप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशानुसार नगर परिषद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “जल संरक्षण अभियान” के अंतर्गत बालिकाओं के माध्यम से पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग के लिए विशेष अभियान चलाया गया “जल ही जीवन है ” जीवन के प्रारूप को देखते हुए जल संरक्षण की शपथ के माध्यम से संदेश दिया गया जल का उपयोग करें व्यर्थ में पानी न बहाये ” जल है तो कल है” एवं बचाव के लिए शपथ दिलाई गई
जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा तेजपाल पटेल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ए .के. रघुवंशी जगदीश प्रसाद मेहरा महेश कुमार वर्मा रामकृष्ण नुरूल हसन श्रीमती अर्चना गुप्ता,श्रीमती उषा श्रीवास्तव समस्त बालिका एवं भूप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर टीम उपस्थिति रही ।