
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी को दो महीने तक बंधक बनाकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने किशोरी के हाथ पर बने ॐ के टैटू को तेजाब से जला दिया और उसे जबरन गोमांस खिलाने की कोशिश की। किसी तरह छूटकर घर पहुंची पीड़िता ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। अब तक एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कैसे हुआ अपहरण?
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी दो जनवरी को घर से बाजार कपड़े सिलवाने गई थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवकों—सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ—ने उसे जबरन कार में खींच लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले गए। किशोरी का आरोप है कि वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और लगातार दो महीने तक गैंगरेप किया गया।
तेजाब से जलाया ॐ का टैटू, जबरन खिलाया गया गोमांस
किशोरी ने बताया कि आरोपियों ने उसके शरीर पर बने धार्मिक प्रतीक ॐ के टैटू को तेजाब डालकर मिटा दिया। जब उसने खाने के लिए कुछ मांगा तो आरोपियों ने उसे गोमांस खाने के लिए मजबूर किया। किशोरी के इनकार करने पर जबरन उसके मुंह में ठूंस दिया गया।
भागकर बचाई जान, घर पहुंचते ही सुनाई आपबीती
लगभग दो महीने तक आरोपियों की यातनाएं सहने के बाद, दो मार्च को जब आरोपी उसे कहीं और ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तब किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और अपने घर पहुंची। घर आते ही उसने अपनी चाची को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
परिजनों को दी जा रही धमकियां
परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे थे कि अगर किशोरी ने किसी से कुछ बताया तो उसकी चाची को भी अगवा कर लिया जाएगा। वहीं, किशोरी के भाई को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोग आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।