मोबाइल की लत बनी जानलेवा: बेटे ने माता-पिता पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

वारासिवनी, बालाघाट। मोबाइल फोन की लत और पढ़ाई को लेकर हुई मामूली कहासुनी एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गई। बालाघाट जिले के वारासिवनी में एक नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने गुस्से में आकर अपने माता-पिता पर सब्बल से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी बेटे सत्यम कटरे (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायलों का इलाज गोंदिया के निजी अस्पताल में जारी है।
पढ़ाई को लेकर रोज होती थी बहस, गुस्से में कर दिया हमला
जानकारी के अनुसार, सत्यम कटरे ग्राम पंचायत सिंकदरा के पास कालेजटोला का निवासी है। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात करीब 11 बजे, जब उसके पिता किशोर कटरे (40) ने उसे बार-बार मोबाइल देखने से मना किया और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी, तो सत्यम को गुस्सा आ गया।
इस दौरान पिता-पुत्र के बीच बहस बढ़ गई और गुस्से में आकर सत्यम ने घर में रखे सब्बल से पिता और मां प्रतिभा कटरे (35) पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावर बेटे ने खुद पुलिस को दी सूचना
हमले के बाद सत्यम को जब अहसास हुआ कि उसने क्या कर दिया, तो उसने खुद ही डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
शिक्षक दंपत्ति हैं घायल माता-पिता
- पिता किशोर कटरे जराहमोहगांव में शिक्षक हैं, जबकि माता प्रतिभा कटरे सावंगी में शिक्षिका हैं।
- सत्यम इस दंपत्ति की इकलौती संतान है।
- उसने राजस्थान के कोटा में छह महीने तक नीट की तैयारी की थी, लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़कर घर लौट आया और यहीं रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
शांत स्वभाव का था सत्यम, लेकिन मोबाइल की लत बनी मुसीबत
स्थानीय लोगों का कहना है कि सत्यम ज्यादा बाहर नहीं निकलता था और उसकी दोस्ती-यारी भी किसी से ज्यादा नहीं थी। वह घर में ही ज्यादा समय बिताता था। मोबाइल का अत्यधिक उपयोग करने की आदत उसकी पढ़ाई पर असर डाल रही थी, जिसको लेकर माता-पिता अक्सर उसे टोकते थे।
पुलिस का बयान
अभिषेक चौधरी, एसडीओपी, वारासिवनी ने बताया,
“रात में सूचना मिली कि एक युवक ने अपने माता-पिता पर हमला कर दिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह मोबाइल का आदी था और पढ़ाई को लेकर हुए विवाद में यह घटना घटी।”
मामले की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। माता-पिता की हालत नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।