महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार: किराना दुकान की आड़ में फल फूल रहा था स्मैक का व्यापार! डेढ़ लाख कीमत की 40 ग्राम स्मैक बरामद

महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार: किराना दुकान की आड़ में फल फूल रहा था स्मैक का व्यापार! डेढ़ लाख कीमत की 40 ग्राम स्मैक बरामद
जबलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की गई है। पुलिस की गिरफ्त में आई महिला का नाम सोनम सोनकर है, जो किराना दुकान की आड़ में नशीले पदार्थ बेचने का काम करती थी।
पुलिस ने महिला के पास से 40 ग्राम स्मैक जप्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस कार्रवाई के दौरान, महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचकर पकड़ लिया।
स्थानीय रहवासियों ने सीएसपी से की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, सोनम उर्फ सोना (45) लंबे समय से जबलपुर के रानीताल में रहकर किराना दुकान की आड़ में स्मैक तस्करी कर रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार लार्डगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो सीएसपी रितेश शिव को शिकायत की गई। इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की और पुलिस ने मौके पर छापा मारकर महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए है।
सीएसपी ने बताया कि महिला सोनम सोनकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह जांच की जा रही है कि महिला स्मैक किससे खरीदती थी और किसे बेचती थी। पुलिस महिला के पिछले रिकार्ड को भी खंगाल रही है। गिरफ्तारी के बाद, महिला को गुरुवार को जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।